रक्तदान दिवस पर कोली समाज विकास ट्रस्ट का हुआ सम्मान
- भीलवाड़ा
आज विश्व रक्तदाता दिवस पर कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा का सम्मान जिला कलेक्टर महोदय नमीश मेहता एव सांसद दामोदर अग्रवाल पीपीने महात्मा गांधी होस्पिटल में एक समारोह में किया ।
सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने बताया कि कोली समाज के युवाओ द्वारा वर्ष में 2 से 3 बार रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है आज ये सम्मान सभी रक्तदाताओं के उत्साह वर्धन का काम करेगा। समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने जल्दी ही युवाओ के लिए पुनः रक्तदान शिविर आयोजित करने का योजना बताई। इस अवसर पर समाज के कोषाध्यक्ष महेन्द गेंडावत ने रक्तदान करने का संकल्प पत्र भरा कार्यक्रम राकेश कसोडिया, आदि उपस्थिति थे ।
इस अवसर पर सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने जिला कलेक्टर को रक्तदाता संस्थाओं द्वारा केम्प लगाए जाने पर प्रोत्साहन राशि 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये करने की मांग की एव जिला कलेक्टर को सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मांगपत्र पर हस्ताक्षर करके कलेक्टर नमिश मेहता को सौपा जिला कलेक्टर ने जल्दी इस दिशा में निर्णय करने की बात सी एम एच ओ और पी एम ओ गॉर्ड से कही ।