शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के सौजन्य से तृतीय शहादत दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन

शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के बैनर तले कल रविवार को तृतीय शहादत दिवस के उपलक्ष्य में कोल्हर मोड़ से मनियांडीह थाना तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
मैराथन दौड़ में क्षत्रिय एकता मंच पाठशाला का उम्दा प्रदर्शन जूनियर बॉयज (4 KM ) में प्रथम स्थान अमन सिंह तृतीय स्थान सोनू सिंह जबकि जूनियर गर्ल्स में तृतीय स्थान (4 KM ) पूर्णिमा कुमारी, सीनियर्स गर्ल्स (6KM ) में द्वितीय स्थान मन्नू राणा तृतीय स्थान शोभा सिंह आदि सभी ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया और जीत की नींव रखी और पाठशाला के विद्यार्थी विजेता बनकर उभरे।
क्षत्रिय एकता मंच के खाते में एक स्वर्ण,दो रजत,दो कांस्य अर्जित किया। ढांगाशाल पाठशाला के बच्चे बच्चियों को इसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया और बधाईयां दी बताते चलें कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 19 दिसंबर को शहीद संदीप सिंह का तृतीय शौर्य दिवस समारोह का आयोजन को लेकर तैयारियां इन दिनों जोरों पर है। मौके पर शहीद संदीप सिंह स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह सचिव सुमन कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, संस्थापक दिलीप कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, संजय सिंह, मनोज कुशवाहा, अशोक सिंह,बिनोद सिंह समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Pretty! This was a really wonderful post. Thank you for your provided information.
Its fantastic as your other blog posts : D, thanks for posting.