शाहपुरा की द्रोणा पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन
द्रोणा पब्लिक स्कूल, शाहपुरा में रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता कुम्हार ने बताया कि बाल मेले का उद्घाटन द्वारका प्रसाद जोशी जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा शाहपुरा, राजदीप अग्रवाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा शाहपुरा तथा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गालाल राजोरा, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष दीपक मीणा, सचिव वीरेंद्र पत्रिया, सहसचिव कमलेश मुंडेतिया, इंद्रचंद्र कर्णावत (रिटायर्ड एसबीआई मैनेजर, नई दिल्ली), विद्यालय प्रबंध समिति के विजय राजोरा व गौरव गोखरू ने किया।
मेले में विभिन प्रकार के व्यंजनों, पेय पदार्थों , फल, चाय, कॉफी, चॉकलेट, भेलपुरी, राब, स्वीटकॉर्न, पानीपुरी, फ्रेंच फ्राइज जैसे विभिन्न व्यंजनों का द्रोणा पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ साथ शाहपुरा नगर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाओं व अभिभावकों ने लुफ़्त उठाया। मेले विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल , प्रतियोगिता का आयोजन भी हुए, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
बाल मेले में लगभग 35120 रुपये का व्यापार हुआ। मेले में सबसे सुंदर प्रेजेंटेशन और डेकोरेशन के लिए प्रथम विजेता हर्षिता मेहरा कक्षा 5, द्वितीय विजेता अब्दुल मनान कक्षा 1, तृतीय विजेता अनिरुद्ध शर्मा कक्षा 4 रहे। कक्षा 4 के छात्र दर्श कसेरा मेले में सबसे ज्यादा बिक्री कर प्रथम स्थान पर रहे।मेले में आने वाले अभिभावकों के लिए एक लकी ड्रा का आयोजन भी हुआ । जिसमें प्रथम परवीन बानू, द्वितीय अर्पित अग्रवाल, तृतीय क्रत्विक लाहोटी रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के ज्योति टांक, पिंकी कोली, शाहीन खान, गुंजन शर्मा, मिथलेश छिपा, सुनीता भाटी, विशाखा कंवर राणावत, अमिता जैन, नेहा सोनी उपस्थित रहे।