शाहपुरा में भारत गैस की “खुशियों की पासबुक” योजना का शुभारंभ

शाहपुरा में भारत गैस द्वारा “खुशियों की पासबुक” उपहार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को श्री राम फूड जंक्शन में किया गया। इस अवसर पर राजस्थान स्टेट हेड बिमलेन्दु मंडल, टीएम अभिजीत पोल, विक्रय अधिकारी रजत वर्मा, और हरीश उपाध्याय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारत गैस की इस अनूठी उपहार योजना की जानकारी दी गई और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना से जुड़ने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही, वितरकों और डिलीवरी स्टाफ के लिए एक स्टाफ ट्रेनिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में शाहपुरा, जहाजपुर, बनेड़ा, और कोटड़ी के वितरक, उनके स्टाफ और डिलीवरी मेन ने भाग लिया। सभी ने योजना और प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के अंत में “खुशियों की पासबुक” योजना के तहत पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर शाहपुरा के वितरक रामेश्वर सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि राजेश सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने, वितरकों के बीच तालमेल बढ़ाने और उपभोक्ताओं को भारत गैस की नई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सफल रहा और उपस्थित लोगों ने इसे सराहा। इससे भारत गैस उपभोक्ताओं और वितरकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.