शाहपुरा में सिंधी बोली संस्कार शिविर का समापन

शाहपुरा। शाहपुरा में सिंधी समाज की भावी पीढ़ी को मातृभाषा, संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने के लिए सिंधी बोली संस्कार शिविर का विधिवत समापन किया गया।
15 दिवसीय शिविर झूलेलाल मंदिर, दिलखुशाल बाग परिसर में भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान और पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के आयोजन में किया गया।
स्मापन मौके पर संभागियों को सनातन हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा की ओर से प्रदत्त पारितोषिक दिये गये। प्रशिक्षकों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में समाज की वरिष्ठ गुरयाणी रेखा सिंधी के सानिध्य में भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष चेतन चंचलानी, बहराणा समिति सचिव मोहन केवलानी, झूलेलाल महिला मंडल संयोजक शिल्पा सामतानी सहित महिलाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
शिविर में सिंधु सभा अध्यक्ष चेतन चंचलानी और बहराणा समिति के सचिव मोहन केवलानी, झूलेलाल महिला मंडल की कृष्णा वासवानी, कविता वासवानी, वर्षा मतलानी, सावित्री देवी मेठवानी, दुर्गा केवलानी, भारती लखपतानी, विमला आसवानी, धनवंती थारवानी, शिक्षिका मेघा केवलानी, अंजली सामतानी मौजूद रहे।
I am continually browsing online for ideas that can aid me. Thanks!
Hello there, You have done a great job. I will certainly digg it and in my view suggest to my friends. I am confident they’ll be benefited from this web site.