शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सूखे व खराब नलकूपों की मरम्मत को मिली स्वीकृति

जयपुर/शाहपुरा। शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में सूखे व खराब नलकूपों को जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
वह प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 43 नलकूप खराब पाए गए हैं। इनके सुधार के लिए राज्य सरकार ने 3400 किमी की केसिंग पाइपलाइन के लिए लगभग 96 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी है। इसके अलावा, बजट घोषणा के तहत पांच नए नलकूपों की स्वीकृति भी दी गई है।
मंत्री ने सदन को बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत क्षेत्र में 83 योजनाओं के अंतर्गत 142 नलकूप स्वीकृत हैं, जिनमें से 26 नलकूप सूखे पाए गए हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए जल जीवन मिशन की 76 संशोधित योजनाओं में 163 नए नलकूप स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, 12 सूखे नलकूपों की मरम्मत के लिए संवेदकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि वर्तमान में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पेयजल योजनाओं के तहत 22 नलकूप सूखे हैं। इनमें से एक नलकूप के स्थान पर नया नलकूप पहले ही निर्मित किया जा चुका है, जबकि चार अन्य नलकूपों के स्थान पर नए नलकूपों की स्वीकृति जारी कर दी गई है और उनका कार्य प्रगति पर है।
मंत्री ने यह भी बताया कि शेष 17 नलकूपों में से शहरी क्षेत्र के सात नलकूपों के स्थान पर नए नलकूपों के निर्माण के लिए स्वीकृति तकनीकी उपादेयता, भू-जल उपलब्धता और वित्तीय संसाधनों के आधार पर जारी करने का प्रस्ताव है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन की स्वीकृत योजनाओं के तहत नए नलकूप पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं, इसलिए वहां के 10 सूखे नलकूपों के स्थान पर नए नलकूप स्वीकृत करने पर विचार नहीं किया जा रहा है। शहर और गांववार विस्तृत जानकारी सदन के पटल पर प्रस्तुत की गई।