शिक्षक विधालय सहायकों ने नियमित करण की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

- पाली
राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ पाली द्वारा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रायरा के नैतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन देकर राजस्थान विधालय सहायकों को नियमित करण करने की मांग कि गई।
जिला संरक्षक जालम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक पिछले 15 वर्षों से सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के समकक्ष काम कर रहे हैं इसमें कई ऐसे संविदा कार्मिक है जिनकी उम्र रिटायरमेंट होने को हैं लेकिन सरकार उनको नियमित नहीं कर रही है । उन्होंने बताया कि चुनावों के दोरान राजनैताओ द्वारा संविदा शिक्षक कर्मियों को नियमित करण करने के आश्वासन दिये जाते हैं लेकिन सरकार बनते ही भूल जाते हैं।
जिससे संविदा कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह रायरा, जिला संरक्षक जालम सिंह राजपुरोहित भांवरी, पाली ब्लॉक अध्यक्ष करण शर्मा, विक्रम सिंह, नाथूराम, कैलाश परिहार, कैलाश त्रिवेदी, कानाराम हटेंला, उगम सिंह राठौड़, प्रभु राम परिहार, मुकेश कुमार सहित कई पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक मौजूद रहे।