टुंडी न्यूजShort News
शिबू सोरेन व डिग्री कॉलेज परिवार द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का किया गया भव्य स्वागत

टुण्डी 26 दिसंबर
टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को विगत मंगलवार को पुनः टुण्डी का विधायक निर्वाचित होने पर शिबू सोरेन इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज परिवारों द्वारा माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।
Read also टुंडी प्रखंड कार्यालय में चौकीदार भर्ती अभ्यर्थियों के बीच अनुमति प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड का वितरण
मौके पर शिबू सोरेन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्यामसुंदर पाण्डेय तथा डिग्री कॉलेज के डॉ गौरांग भारद्वाज,प्रो जयकृष्ण शरण,प्रो चन्द्रशेखर समेत बड़ी संख्या में कॉलेज परिवार उपस्थित थे।














