शिवगंज में युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई से परे अपराधी खुलेआम घूम रहे

- शिवगंज
शिवगंज क्षेत्र में एक युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित चेलाराम देवासी (निवासी पालड़ी जोड़) ने शिवगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तनवीरसिंह राजपूत निवासी बड़गांव ने चेलाराम देवासी को फोन कर शिवगंज बुलाया। जब देवासी मौके पर पहुंचा, तभी एक स्विफ्ट कार से एक युवक बाहर आया, जिसके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे। उसी समय उन लोगों ने चेलाराम देवासी पर लाठियों, थप्पड़ों और मुक्कों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले के दौरान देवासी अपनी जान बचाने के लिए पास ही स्थित एक होटल के अंदर भागा, लेकिन हमलावर वहां भी घुसकर उसकी बेरहमी से पिटाई करते रहे। घटना के बाद पीड़ित ने शिवगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश पैदा कर दिया है। नागरिकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।