Short News
शिवगढ़ में सिलेंडर लीक होने से घर में आग लगी, लोगों की मदद से आग पर काबू पाया
सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापत की रिपोर्ट
पिंडवाड़ा तहसील के सरूपगंज थानाक्षेत्र के शिवगढ़ गांव में रेबारीवास में भलाराम मीणा के मकान में मंगलवार देर शाम आग लगी। आग घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में आग लगी। आग से घर का समान और बिस्तर लाकर खाक हुए।
इस दौरान इसाफ को ऑपरेटिव ब्रांच सरूपगंज के शाखा प्रभारी बबलू कुमार जाट दौरे पर होने से उन्होंने आग की सूचना सरूपगंज थाना प्रभारी कमलसिंह और सिरोही जिला कलक्टर कार्यालय में दी। मौके पर बबलू कुमार जाट और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। और कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर सरूपगंज थाने से पुलिस जवान और सिरोही से अग्निशमन यंत्र की गाड़ी भी पहुंची।