शुरवीर बावसी मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन, छगन देवासी ने दी रंगारंग प्रस्तुति

बाली। उपखण्ड बाली क्षेत्र के सेंदला गांव में सोमवार रात्रि भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह आयोजन शुरवीर बावसी मंदिर सेंदला में रखा गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट छगन देवासी ने अपनी शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर शुरवीर बावसी के सैकड़ों भक्तगण दूर-दूर से पहुंचे और भजनों की धुनों पर झूमते नजर आए। कार्यक्रम में छगन देवासी ने एक से बढ़कर एक लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे और जमकर आनंद लिया। भजन संध्या का आरंभ सोमवार रात्रि ठीक 9 बजे किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम के दौरान बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए शुरवीर बावसी मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भक्ति और जोश देखते ही बन रहा था। छगन देवासी की शानदार प्रस्तुति के साथ-साथ अन्य भजन कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन संध्या में आने वाले भक्तों ने भजनों की ताल पर झूमकर लोकप्रिय भजनों का आनंद लिया और देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे। आयोजन से पहले भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु सेंदला पहुंचे और शुरवीर बावसी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस भव्य आयोजन में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्ति और उल्लास में डूबा नजर आया। कार्यक्रम का समापन भक्तों द्वारा शुरवीर बावसी के जयकारों के साथ किया गया।
आयोजन की मुख्य विशेषताएं:
- प्रसिद्ध भजन सम्राट छगन देवासी की रंगारंग भजन प्रस्तुति
- बैंड-बाजे और ढोल-नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए
- सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति
- लोकप्रिय भजनों के माध्यम से भक्ति का माहौल
- शुरवीर बावसी मंदिर परिसर में भव्य आयोजन
इस मौके पर मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।