श्रीजी बाल विद्या निकेतन सरेरी के विद्यार्थियों ने किया सुसवाणी माता मंदिर का धार्मिक-शैक्षणिक भ्रमण
सुसवाणी माता के दर्शन कर जाना इतिहास, प्रतियोगिताओं में बढ़ाया उत्साह

रिपोर्टर: गौतम कुमार सुराणा, कंवलियास
कंवलियास – नेशनल हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध श्री सुसवाणी माता मंदिर में श्रीजी बाल विद्या निकेतन सरेरी के छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय धार्मिक-शैक्षणिक यात्रा के अंतर्गत दर्शन किए और माता के इतिहास से परिचित हुए।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुबोध चुण्डावत ने जानकारी दी कि इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को धार्मिक स्थलों के महत्व, संस्कृति, और इतिहास से जोड़ना था। मंदिर परिसर में पहुंचने पर पुजारी उदयलाल शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
🔹 कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
- सुसवाणी माता मंदिर में दर्शन
- माता के इतिहास पर जानकारी
- विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गईं रचनात्मक प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियाँ
- धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से बच्चों को जोड़ने का सार्थक प्रयास
इस दौरान विद्यालय के संजय गुर्जर, मैना गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, मोनिका गुर्जर, पल्लवी यादव, कैलाश जाट, चंता जाट, गायत्री खटीक, साइन मोहम्मद, खुशबू कुमावत, शांतिलाल गुर्जर, एवं हेमराज सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
अंत में मंदिर ट्रस्ट के सचिव गौतम सुराणा ने विद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियों का मंदिर आगमन हेतु आभार व्यक्त किया और इस तरह की गतिविधियों को प्रेरणादायक बताया।
यह यात्रा विद्यार्थियों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और आध्यात्मिक चेतना के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।












