श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी व सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों के भैया बहनों को शिक्षण सामग्री वितरित

सादड़ी 12जुलाई। श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी व सेवा भारती के बाल संस्कार केंद्रों के भैया बहनों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
ट्रस्ट के भंवरलाल खीमावत ने बताया कि पीएम श्री बालिका विद्यालय की 120 जरुरत मंद बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से शिक्षण सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर वीरम राम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह व पुरुषोत्तम लाल समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी प्रकार सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्रों मेघवालों का बड़ा बास, अंबेडकर नगर में अध्ययनरत भैया बहनों को भी जिला प्रकल्प प्रमुख दिनेश लूणिया के करकमलों से श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट अपने सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिवर्ष हजारों जरुरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित करता है।