श्रीमद्द दयानन्द आर्ष ज्योतिर्मठ पौन्धा देहरादून का चार सदस्य प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा पाली
गुरू कुल के रजत जयंती उत्सव का दिया निमंत्रण

पाली। श्रीमद्दयानन्द आर्ष ज्योतिर्मठ गुरुकुल, पौन्धा, देहरादून के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संस्था के संस्थापक स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से गुरुकुल परिवार द्वारा 30, 31 मई एवं 1 जून 2025 को भव्य एवं विशाल रजत जयन्ती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका निमंत्रण देने के लिए आज सायं तीन बजे आचार्य डॉ धनंजय, पं नरेश दत्त आर्य, भूपेश शास्त्री, एवं अंकित शास्त्री का चार सदस्य प्रतिनिधि मण्डल के पाली पहुंचने पर आर्य समाज पाली की और से आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया।
गुरूकुल पौन्धा के आचार्य डाॅ धनंजय ने बताया कि गुरूकुल स्थापना के 25 वा वर्ष रजत जयंती होने के कारण कार्यक्रम भव्य रुप से मनाया जा रहा है जिसमें देश के विभिन्न भागों से अनेक साधु-संन्यासी, विद्वान्, आर्यनेता व भजन उपदेशको को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर चतुर्वेद ब्रह्म पारायण महायज्ञ व विभिन्न सम्मेलनों के आयोजन किए जायेंगे।
आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि आचार्य डॉ धनंजय ने आर्य समाज को निमंत्रण देते हुए कहां कि रजत जयन्ती समारोह के पावन अवसर पर देशभर के संन्यासियों, विद्वानों एवं आर्य नेताओं का आगमन होगा आर्य जनता को उनके उपदेशामृत सुनने और दर्शन करने का धर्मलाभ प्राप्त करने का यह एक सुन्दर अवसर प्राप्त हो रहा है। आप सबको कार्यक्रम में पधारना है।आर्य समाज मंत्री विजयराज आर्य ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए समारोह में भाग लेने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर आर्य समाज पाली के पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा, वर्तमान मंत्री विजयराज आर्य, वरिष्ठ सदस्य पुनम चन्द वैष्णव, एडवोकेट कुन्दन चौहान एवं प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य सहित कई जने मौजूद रहे।