श्री बाली जैन मित्र मंडल ( मुंबई ) का युवा सेमिनार
- अंधेरी मुंबई
श्री बाली जैन मित्र मंडल ( मुंबई ) के तत्वाधान में मुंबई में पहली बार बाली गांव के रहने वाले युवक एवम युविका का इस युग हितार्थ युवा सेमिनार का आयोजन मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रजी परमार की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
इस सेमिनार में जैन समाज के प्रख्यात व्यक्तित्व जो अपने अपने विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाकर जैन समाज का गौरव बढ़ाया है उनका मार्गदर्शन होगा एवम अपने बाली के प्रतिभावान युवक युविकाओ के विचारो का आदान प्रदान होगा । जिससे भविष्य में आप युवा का मार्ग दर्शन भी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। इस कार्यक्रम में आप सभी युवक युवतियों की उपस्तिथि सादर प्रार्थनीय है
संपूर्ण कार्यक्रम एवम भोजन लाभार्थी श्री विनोद कुमारजी मोहनलाल जी मेहता परिवार बाली (अंधेरी)
स्थान.जानकी बाई हॉल, दादाभाई रोड, भुवन कॉलेज के पास,अंधेरी ( वेस्ट )
1.कार्यक्रम में 16 वर्ष से 32 वर्ष के युवक युवती अपेक्षित
2.कार्यक्रम में ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। जिसका 100/ रुपए शुल्क है जो कार्यक्रम में उपस्तिथि पर आपको वापिस होगा
3.कार्यक्रम की सूचना बाली युवक युवतियों को आपस में जरूर करे।
4.सेमिनार रजिस्ट्रेशन दिनांक 09.08.24 से शुरू हो गया है जिसका ऑनलाइन डिटेल्स एवम मोबाइल नंबर ग्रुप में भेजा जाएगा।
5. कार्यक्रम में समय के अनुशासन का पालन करे।
6.कार्यक्रम के पश्चात भोजन की व्यवस्था रखी गई है।
सचिव किरण कितावत
श्री बाली जैन मित्र मंडल ( मुंबई )
रजिस्ट्रेशन शुल्क ओफलाईन भुगतान के लिऐ सम्पर्क करे शुल्क 100/-
दिपक खाटेङ चीराबजार – 9820115510
प्रदीप राठोङ अंधेरी – 9867697292
विक्रम बी.राठोङ भायंदर – 9819023862
प्रदिप भङारी भायंदर – 8169186977
राजेश मेहता ठाणे – 9819288227
नितीन अशोक राठोङ
ओन लाईन भुगतान – 9819694159
किरण कितावत – 9820305874