News

श्री मुंबई श्रीमाली ब्राह्मण गोडवाड सेवा मंडल द्वारा लॉन्ग बुक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


Lalit Dave
National Correspondent

Lalit Dave, Reporter And National Correspondent - Mumbai Maharashtra

Call

भामाशाह के सहयोग से समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण


मुंबई | ललित दवे। हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव के उपरांत श्री मुंबई श्रीमाली ब्राह्मण गोडवाड सेवा मंडल की नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण करते ही समाज सेवा की दिशा में सक्रियता दिखाते हुए “एक नई सोच, नई उमंग” के साथ एक सराहनीय पहल की। समाज के विद्यार्थियों को शिक्षित और प्रोत्साहित करने हेतु मंडल द्वारा भामाशाहों के सहयोग से कक्षा 5वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 100 दर्जन लॉन्ग बुक का वितरण किया गया।

 

इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक छात्र को प्रति परिवार एक दर्जन बुक देने का प्रावधान रखा गया। यह वितरण “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया गया, जिसका आयोजन रविवार, दिनांक 8 जून 2025, को सायं 5 बजे से रात 9 बजे तक सेवा मंडल के कार्यालय में किया गया।

पता: 3, मंगलकुंज बिल्डिंग, कार्टर रोड नंबर 4, बोरिवली (पूर्व), मुंबई – 400066।

इस अवसर पर सेवा मंडल के नव-निर्वाचित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे:

  • अध्यक्ष: श्री अरविंदभाई छगनलालजी ओझा
  • सचिव: श्री अरविंद अचलेश्वरजी ओझा
  • कोषाध्यक्ष: श्री हितेश गोविंदरामजी दवे

इनके साथ मंडल के अनेक कार्यकर्ता और समाजजन भी आयोजन में उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन हेतु मंडल कार्यालय में रंग-रोगन करवा कर वहाँ समाज के सभी पूर्वजों और संस्थापकों के छायाचित्र भी लगाए गए, जिसका संपूर्ण व्यय संबंधित समाजसेवियों ने निस्वार्थ सेवा भाव से अपने निजी खर्च पर किया।

बुक वितरण के समय समाज के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली। पुस्तक प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों या उनके परिजनों को वर्ष 2025 का परीक्षा परिणाम, मूल गांव का नाम, मुंबई का स्थायी पता एवं संपर्क हेतु मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना आवश्यक था।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। समाज के लोगों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रयासों की अपेक्षा व्यक्त की। यह आयोजन समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने तथा नई पीढ़ी को सहयोग देने की दिशा में एक प्रशंसनीय आरंभ के रूप में देखा गया।

समाजजन को विश्वास है कि नई कार्यकारिणी समाज के सर्वांगीण विकास और नव निर्माण में अपनी प्रभावशाली भूमिका निभाएगी। चुनाव के समय समाज द्वारा दिया गया व्यापक समर्थन भी इसी आशा का प्रतीक था।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button