News

श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ, दहाणु में विक्रम बी. राठौड़ का चातुर्मास मंगल प्रवेश हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

  • दहाणु (महाराष्ट्र)

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

मुंबई-भायंदर निवासी विक्रम बी. राठौड़ का चातुर्मास मंगल प्रवेश आज प्रातः 9:00 बजे श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ (डोंगरीपाड़ा, दहाणु) में अपार श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक वातावरण के साथ सम्पन्न हुआ।


इस पावन भूमि पर दहाणु बंधु बेलड़ी के प्रथम चातुर्मास की साक्षी बनी महाराष्ट्र की सुरम्य और प्राकृतिक गोद में स्थित यह गुरुधाम, धर्मभाव से ओतप्रोत हो उठा।

मंगल प्रवेश में उपस्थित थे पूज्य गुरुदेवगण:

गुरुभक्तों के साक्षी में हुआ यह मंगल प्रवेश परम पूज्य आचार्यदेव श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वर महाराज साहेब की आज्ञानुवर्ती मंडली द्वारा सम्पन्न हुआ। जिनमें शामिल थे:

  • 7वें वर्षीतप तपस्वी पू.पु. वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजय महाराज साहेब

  • प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजय महाराज साहेब

चातुर्मास का शुभारंभ और धर्मोपदेश

गुरुदेव के मुखारविंद से मंगल प्रवचन हुआ जिसमें उन्होंने चातुर्मास का महत्व समझाया – यह समय आत्मशुद्धि, पाप कर्मों का नाश और धर्म की आराधना से जीवन को धन्य बनाने का होता है। उपस्थित भक्तगणों को मार्गदर्शन और धर्म की गहराई से जोड़ने वाला प्रवचन सभी को भावविभोर कर गया।

धार्मिक अनुष्ठान और भक्तिभावना का माहौल

  • गुरुपूजन एवं कांबली ओढ़ाई की रस्म पूर्ण श्रद्धा से सम्पन्न हुई।
  • उसके पश्चात मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
  • देशभर से आए गुरुभक्तों की उपस्थिति में “गुरु जंगल में मंगल” जैसा वातावरण बना।
  • भक्तगण उत्साहपूर्वक जयघोष कर रहे थे:
    “जब तक सूरज-चाँद रहेगा, राजेंद्र गुरू तेरा नाम रहेगा!”

WhatsApp Image 2025 07 08 at 12.56.36 PM

 

सामूहिक नवकारसी और लाभार्थी परिवार

मंगल प्रवेश उपरांत सामूहिक नवकारसी का आयोजन हुआ। इस पुण्य अवसर के लाभार्थी रहे:

  • स्व. सुआदेवी जावंतराजजी छाजेड़ परिवार (नैनावा, राजस्थान) – मुंबई निवासी

  • स्वामी वात्सल्य लाभार्थी: श्रीमती इन्द्रादेवी सोहनमल दोसी परिवार (भीनमाल/जालोर), हस्ते श्री संजय दोसी (भायंदर/मुंबई)

आयोजक संस्था:

🙏 यह भव्य आयोजन श्री पार्श्वनाथ राजेंद्र सूरि जैन रिलिजियस चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ, डोंगरीपाड़ा, दहाणु द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button