श्री शुभम सेवा संस्थान मे निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान व एनआर कोगटा चैरिटेबल ट्रस्ट विजयनगर की ओर से श्री शुभम सेवा संस्थान सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का बुधवार को शुभारंभ श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ बालमुकुंद कोगटा व श्रीमती कोगटा व हिंदुस्तान जिंक के बलदेव सिंह द्वारा किया गया।
संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इसमें 36 मरीजो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया व डॉक्टर पार्थिव जोशी द्वारा इलाज प्रारंभ करवाया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में बताया तथा प्रतिदिन अपने शरीर को एक घंटा व्यायाम करेतो व्यक्ति हमेशा स्वस्थ रहेगा।
डॉक्टर अर्चना जोशी ने प्रतिदिन खान पान के बारे में जो सावधानियां रखी जाती है बतायी। श्रीमती कृति सिंह जिन्होंने इस अस्पताल मे 15 दिन से इलाज करवाया उन्होंने अपने अनुभव सुनाए और उन्होंने बताया कि मेरे इस चिकित्सा पद्धति के द्वारा काफी फर्क पड़ गया और मैं स्वस्थ हो गई तथा टी.सी. जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर गोपाल जागेटीया, हनुमान सोमानी, रमा नवाल, रुचि नवाल, सुनीता टेलर, मंजुला मेवाड़ा, इंदर चंद टेलर, नंदलाल तोषनीवाल, सुरेंद्र मिश्रा, सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा,सुगन जेसवानी तथा रामेश्वर दीप छापरवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।











