News

श्री श्रीयादे माता मंदिर पाटोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

सादड़ी। श्री श्रीयादे माता मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम का आगाज बुधवार को संध्या समय मंगल गीतों के साथ हुआ। यह आयोजन 5 फरवरी 2025 से 8 फरवरी 2025 एवं 10 फरवरी 2025 तक श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के तत्वाधान में मंदिर प्रांगण में संपन्न होगा।

यह कार्यक्रम श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा नारी शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत एवं मांगीलाल लुणिया ने बताया कि प्रथम दिवस मां श्रीयादे के समक्ष समाज के प्रबुद्ध जनों, युवा संगठन के कार्यकर्ताओं एवं मंदिर पुजारी मनरुपदास द्वारा भव्य आरती की गई। इस अवसर पर सादड़ी, आना, मेवाडिया एवं चौताला के अध्यक्ष नथाराम जी सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से पूर्व युवा संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता मांगीलाल लुणिया एवं छगन प्रजापत ने कार्यकारिणी तथा नारी शक्ति संगठन की कार्यकारिणी का गठन कर विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी।

 

भामाशाहों का योगदान:

भामाशाह सोहनलाल इंदांजी मोरवाल (घाणेराव) द्वारा मंदिर प्रांगण में घंटी स्थापित की गई। अन्य भामाशाहों द्वारा गुड़, बिस्किट, मेहंदी कोण, स्टील टिफिन आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति, समाज के वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे।

संभागियों की भागीदारी:

इस अवसर पर विभिन्न व्यवस्थाओं में श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश प्रजापत, नारी शक्ति संगठन अध्यक्ष नीमा, उपाध्यक्ष छगन लुणिया, सचिव नारायण कपुकरा, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा, वरिष्ठ सलाहकार मांगीलाल लुणिया, कैलाश मोरवाल, सुरेश लुणिया, गोपाल लुणिया, प्रमोद लुणिया, मुकेश, चेनाराम, कपुरचंद, राकेश, प्रकाश, दिनेश कवाड़िया, प्रवीण, मांगीलाल, सोहनलाल, गजाराम, प्रकाश बोतोरिया, सोहन, मनीष, निलेश, गौरव, नरेश, विमल, ताराचंद, मदन, मुकेश, मोहित, कमलेश, गणपत, लक्ष्मण प्रकाश सहित भावना, मनीषा, लता, रवीना, जसु, ममता, संतोष आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आगामी दिनों में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन संपन्न होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
05:57