News

श्री हिंगलाज माताजी मंदिर लारा भाखर (दांतीवाडा) में 24वां वार्षिक भव्य मेला सम्पन्न

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 

emailcallwebsite

दांतीवाडा फालना। श्री हिंगलाज माताजी मंदिर, लारा भाखर (दांतीवाडा) में आयोजित हुआ 24वां वार्षिक भव्य मेला, जो कि श्रद्धा, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम रहा। यह दो दिवसीय धार्मिक आयोजन श्री जोधारामजी महाराज की असीम कृपा एवं मंदिर के गादीपति महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत संतोषदास जी महाराज की दिव्य निश्रा में सम्पन्न हुआ।

IMG 20250531 WA0004

उद्घाटन रात्रि भजन संध्या से

मेले का शुभारंभ 30 मई की संध्या को विशाल भजन संध्या के साथ हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे वातावरण में भक्ति की गूंज सुनाई दी और भक्तगण भावविभोर हो गए।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस पावन अवसर पर श्री वैष्णोदेवी माता मंडल (मुंबई, बाली) की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी दिव्य बना दिया। मेले के लाभार्थी परिवारों में से श्री प्रकाश जनवा एवं श्री दिनेश जनवा द्वारा अतिथि नरेन्द्र परमार का पारंपरिक रूप से तिलक, माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

लाभार्थी परिवार का योगदान

संपूर्ण मेले के मुख्य लाभार्थी रहे दिवंगत स्वर्गीय श्रीमती गला बेन गमना जी जवल, जिनका पुण्य स्मरण करते हुए उनकी बहु श्रीमती सुखी बाई (धर्मपत्नी श्री जीवाराम जी गमना जी जवल), निवासी मोरखा परिवार, ने श्रद्धा पूर्वक मेले में सहयोग दिया। इनका योगदान आयोजन की सफलता में विशेष उल्लेखनीय रहा।

भजन संध्या में भाव-विभोर प्रस्तुति

भजन संध्या में प्रख्यात कलाकारों की मधुर प्रस्तुतियों ने उपस्थित धर्मप्रेमियों का मन मोह लिया।

इन सभी ने भक्ति रस से सराबोर भजन प्रस्तुत कर जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मंच संचालन एवं व्यवस्थापन

भजन संध्या के मंच का संचालन प्रभावशाली रूप से श्री प्रवीण वैष्णव (बाली) एवं श्री हीराराम चौधरी (दांतीवाडा) द्वारा किया गया। दोनों ने कार्यक्रम की गति एवं गरिमा को बनाए रखते हुए संपूर्ण संचालन बखूबी संभाला।

समाज का सहयोग

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में जनवा समाज के सभी सदस्यों का अथक परिश्रम एवं सामूहिक सहयोग रहा। सभी आगंतुक अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का स्वागत लाभार्थी परिवार द्वारा आदरपूर्वक किया गया।

यह भव्य आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा भावना एवं सांस्कृतिक समर्पण का भी सजीव उदाहरण बना। आने वाले वर्षों में यह मेला और भी अधिक श्रद्धा एवं भव्यता के साथ आयोजित हो, यही सभी भक्तों की कामना रही।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button