संगठन सृजन कार्यक्रम से कांग्रेस सशक्त होकर उभरेगी – दिनेश गुर्जर

- टुण्डी
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत धनबाद जिले के टुण्डी एवं पूर्वी टुंडी में आज़ गुरुवार को पर्यवेक्षक के रूप में मध्यप्रदेश मुरैना के विधायक दिनेश गुर्जर एक सतना के गुड्डू सिंह टुण्डी डाक बंगला पहुंचे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चुनाव में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से रायशुमारी किया स्थिति से अवगत हुए। बताते चलें कि धनबाद जिले में जिलाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर दोबारा चयन को लेकर एक एक कार्यकर्ताओं से पर्यवेक्षक ने रायशुमारी किया।साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत विचार भी जाना तथा एक एक व्यक्ति से अलग अलग-अलग सबकी राय ली गई। पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन कैसे मजबूत होगी इसके लिए धनबाद जिले के हर प्रखंडों का दौरा किया एवं सभी से रायशुमारी की जा रही है।

आगे उन्होंने कहा कि हमलोग पत्रकार बंधुओं से भी अलग से विचार-विमर्श करेंगे और धनबाद जिले के एन जी ओ और सिविल सोसायटी के लोगों से भी बात की जायेगी। अंत में रायशुमारी के बाद प्रखंडों से सूची लेकर पर्यवेक्षक धनबाद रवाना हो गए जहां से आगे की रणनीति तय कर परिणाम घोषित करने की बातें कही। मौके पर पर्यवेक्षक दिनेश गुर्जर, गुड्डू सिंह, संतोष कुमार सिंह, रशीद रज़ा,नवनीत नीरज,प्रवीण जायसवाल, पप्पू पासवान,असद कलीम,आनंद कुमार मोदक, योगेश प्रसाद रजक,योगी राम योगी महिला मोर्चा की सीता राणा ,रूबी खातून, शंकर प्रजापति,रमन मिश्रा,निशा सिंह प्रदीप मुर्मू,मुलीराम दां, शहनवाज़ हुसैन,मोहन दास, सिद्धिक अंसारी,देवरंजन रजक, जयप्रकाश रजक,राजू रजक,विनेश मुर्मू,दानियल दान मरांडी, सुखदेव हांसदा, विकास कुमार दास,हेमंती जायसवाल, कविता धीवर, सुशांति हांसदा, प्रमिला हेंब्रम, ज्योति हांसदा, उर्मिला हांसदा,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।















