News

संतों ने किया भीलवाड़ा में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए संभावित स्थल का अवलोकन

भीलवाड़ा में 9 से 15 सितम्बर तक होगा कथा का आयोजन

Satyanarayan Sen
Reporter
CallEmail

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार आगामी 9 से 15 सितम्बर तक संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा पहली बार शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे।


इस दौरान संतों व भक्तों का ‘महाकुंभ’ लगेगा। आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। महंत बाबूगिरी महाराज ने गुरुवार को शहर के प्रमुख संतों एवं समाजसेवियों के साथ संभावित कथास्थल आजादनगर महाप्रज्ञ सर्किल के पास स्थित मेडिसीटी ग्राउंड का अवलोकन किया ओर तैयारियों के बारे में चर्चा की। इस दौरान ये उभरकर आया कि शहर के नजदीक होने ओर पर्याप्त सुविधाएं होने से यह स्थान कथास्थल के रूप में उपयुक्त रह सकता है।

इस बारे में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा कर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि कथा के दौरान शंकराचार्य और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के साथ ही अमरनाथ छड़ी मंदिर के महन्त भी आएंगे। संतो के विशाल भण्डारे का भी आयोजन होगा। कथा के दौरान देश के विभिन्न प्रान्तों के 200 से अधिक संत महात्मा आएंगे। भीलवाड़ावासियों को इस दौरान कथा श्रवण के साथ ही देश के प्रमुख संत महात्माओं व महामंडलेश्वर के दर्शनों का लाभ भी मिलेगा। कथा के दौरान निरंजनी अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वर के साथ ही अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज व अमरनाथ छड़ी के महंत दीपेन्द्रगिरी महाराज भी आएंगे। कथा श्रवण करने के लिए प्रतिदिन लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है।

Whatsapp image 2025 04 16 at 9.13.14 pm

शिवमहापुराण कथा का देशभर में लाइव प्रसारण किया जाएगा। कथा प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 80 से अधिक एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। कथा के सुचारू संचालन के लिए शीघ्र ही आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा। संभावित कथास्थल अवलोकन के दौरान हरीशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसारामजी महाराज, हाथीभाटा आश्रम के महंत संतदास महाराज, निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण शास्त्री, पंचमुखी बालाजी मंदिर के पुजारी मुरारी पांडे, समाजसेवी महावीर अग्रवाल, रमेशचंद्र बंसल, सांवरमल बंसल, गजानंद बजाज, पीयूष डाड, बद्रीलाल सोमानी, रामेश्वरलाल ईनाणी, पंडित अशोक व्यास, दुर्गालाल सोनी आदि मौजूद थे।

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

18 Comments

Back to top button
02:13