सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

लुनिया टाईम्स न्यूज़, बनेड़ा – परमेश्वर दमामी। शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा एसएच-12 पर बनेड़ा के निकट इंदिरा कॉलोनी तिराहे पर उस समय हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार की पहचान सांवरमल पुत्र कजोड़ कुमावत, उम्र 30 वर्ष, निवासी बास्टा चांदथली (सावर क्षेत्र) के रूप में हुई है। हादसे में सांवरमल को सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस बनेड़ा के पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके साथ मौजूद कंपाउंडर एहसान अली ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक सहायता दी और घायल को तुरंत बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया। बनेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा रेफर कर दिया। एंबुलेंस की टीम ने घायल को भीलवाड़ा पहुंचाकर उपचार के लिए भर्ती कराया।
इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बनेड़ा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तत्काल यातायात व्यवस्था को संभाला और मार्ग को सुचारू कराया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक सबूत एकत्र किए और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है।
फिलहाल, अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि वाहन और चालक का पता लगाया जा सके। लुनिया टाईम्स न्यूज़ आपसे अपील करता है कि सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।