NewsState News

सदर विधायक छत्रपति यादव के दिवंगत सासू मां कौशल्या देवी की श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सदर विधायक छत्रपति यादव ने अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा सहित कई गणमान्य लोगों को अंग वस्त्र से किया सम्मानित

प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, खगड़िया की कृष्णा बहन ने सर्व धर्म सभा में दी प्रवचन


  • ANA/S.K.Verma

खगड़िया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व० राजेन्द्र प्रसाद यादव के पुत्र सदर विधायक छत्रपति यादव की सासू मां दिवंगत कौशल्या देवी (पति स्व० गोपाल यादव) के आत्मा की शांति हेतु अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। मुखाग्नि पुत्रवत नाती ई० धनराज प्रतीक ने दी।

सदर विधायक छत्रपति यादव ने डॉ अरविन्द वर्मा को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। प्रजापति ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, खगड़िया की इंचार्ज कृष्णा बहन ने सर्व धर्म सभा में उपस्थित जन समूह को अपने ओजस्वी प्रवचन से जन्म से लेकर मृत्य तक के लेखा जोखा का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर लाभान्वित किया तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित आगंतुकों के स्वागत के लिए स्वागत कर्ता थे ज़िला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार, ज़िला राजद प्रधान सचिव नंद लाल मंडल, सीपीआई के ज़िला सचिव प्रभाकर सिंह, माले अध्यक्ष अरुण दास, विकासशील इंसान पार्टी के ज़िला अध्यक्ष मनोहर सहनी, बार एसोसिएशन के एडवोकेट दिनेश यादव, प्रतिनिधि शिक्षक संघ, फुटपाथ विक्रेता संघ के विनय गुप्ता, पूर्व मुखिया अलौली के राजेन्द्र यादव, हसनपुर प्रखंड हेतु नीरज राय तथा ई० रंजन कुमार रमण, कुंडी (गोगरी) के पूर्व मुखिया वकील प्रसाद यादव तथा विथान प्रखंड, समस्तीपुर के विशुदेव यादव आदि।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे ज़िला राजद अध्यक्ष मनोहर यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहन राय, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार, पूर्व ज़िला अध्यक्ष भानुप्रताप पासवान उर्फ गुड्डू, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार वर्मा, चंद्रशेखरम, पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, डॉ सुशील गुप्ता आदि। सदर विधायक छत्रपति यादव ने अपनी धर्म माता (सासू मां) दिवंगत कौशल्या देवी के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा एवं महाप्रसाद समारोह में सामाजिक समरसता के तहत सहभागिता देने वाले तमाम शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button