Short NewsLocal News
समाजसेवी व एनसीपी के पूर्व सलाहकार धीरज चौधरी को मातृ शोक

सोमवार रात्री को समाजसेवी व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सलाहकार धीरज चौधरी उर्फ़ धीरू भाई जनवा की 76 वर्षीय माताजी श्री मति पुनी देवी पत्नी श्री देवाराम जी जनवा पुनाड़िया का ह्रदय गति रुकने से देहांत हो गया।
उनके देहांत से पुरे गोडवाड़, मारवाड़ व गुजरात जगत मे शोक की लहर दौड़ गयी, स्थानीय नेताओं ने गहरा शोक वक्त किया व फोन पर धीरू भाई को ढाँढस बँधाया व उनकी आत्मा को स्वर्ग मे स्थान देने की प्रार्थना की, उनकी माताजी एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए। गांव मे मातम छा गया, यह अनहोनी घटना से हर कोई स्तब्ध था.