टुंडी न्यूज
समावेशी शिक्षा के तहत् शिविर आयोजित कर दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरणों का वितर

- टुण्डी
टुण्डी: उपायुक्त सह अध्यक्ष झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के निर्देश पर आज़ मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र टुण्डी में प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें o3-18 आयु के दिव्यांग बच्चों को आवश्यक सहायक उपकरणों का वितरण किया गया साथ ही आगामी 30/8/2025 दिन शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबराजपुर टुण्डी में दिव्यांगजनों का स्क्रीनिंग के लिए अलग से शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आज़ के शिविर में कुल 80 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से 5 बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ अभिषेक मुखर्जी, डॉ दीपक कुमार मंडल,बी पी ओ उमेश पासवान,बी आर पी दिनेश महतो, मनोज कुंभकार,गोतम कुमार दास, देवेन महतो समेत बड़ी संख्या में सेविका एवं पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।















