डॉ.अम्बेडकर शोभायात्रा 2025 के हाथरस जिला अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार सिंह का चयन

हाथरस से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
लुनिया टाइम्स
हाथरस – बहुजन समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, जाटव एकता समिति के सदस्यों एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों के युवा नेताओं की संयुक्त बैठक में डॉ. अम्बेडकर शोभायात्रा 2025 के लिए अध्यक्ष पद पर राहुल कुमार सिंह का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
अध्यक्ष चुने जाने पर राहुल कुमार ने सभी का आभार जताते हुए कहा आज मुझे डा.बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर शोभायात्रा की जो जिम्मेदारी मिली है इसे पूरी निष्ठा और लग्न से निभाऊंगा और हर संभव प्रयास करूंगा कि शोभायात्रा में सभी जाति धर्म के लोगों को शामिल किया जाए।
इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा समाज के प्रतिष्ठित नेताओं एवं समिति के प्रमुख सदस्यों ने की, जिनमें रामबीर सिंह भैया जी पंकज प्रेमाकर, गया प्रसाद बाबा, रामबीर सिंह, लाला राम केसरी, प्रिंस आजाद, पन्ना लाल बौद्ध, अमर सिंह कर्दम, अशोक सत्संगी, संजय सेठ, राजकुमार, राजपाल सिंह पुनिया, बंटी भैया, वीरि सिंह कर्दम, कुलदीप कुमार सिंह, रामवीर सिंह रेंजर अमन सिंह, आनंद आर्यन, अभिषेक सोलंकी, सचिन स्काई, विशाल चौधरी, अजय भारती, जय प्रकाश, डॉ. राहुल, रवि कुमार, संतोष कुमार, जुगनू कुमार, राम कुमार , सोम सागर ,दीपक ,लोकेंद्र कुमार
शोभायात्रा समिति ने यह संकल्प लिया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया जाएगा। समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील की गई है।