सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना लोगों तक पहुंचे – मथुरा प्रसाद महतो

- टुण्डी
झारखंड सरकार की हर महत्वाकांक्षी योजना लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचे सरकार की यह मुख्य मंशा है। उक्त बातें टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ रतनपुर एवं टुण्डी पंचायत सचिवालय में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा।साथ ही लाभूकों के बीच अबुआ आवास स्वीकृति पत्र, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, अध्ययनरत बच्चों के बीच स्वेटर वितरण, परिचय पत्रों का वितरण समेत आधा दर्जन बच्चों को अन्नप्राशन संस्कार से सुशोभित किया वहीं आधा दर्जन माताओं को गोदभराई कर उन्हें फल दवा समेत अन्य सामग्रियां देकर सम्मानित किया।

इसके अलावा राशन कार्ड धारकों के बीच धोती साड़ी का वितरण कर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य रूप से टुण्डी मुखिया रेखा देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पाण्डेय, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, अब्दुल रशीद अंसारी, इम्तियाज उर्फ छोटू अंसारी, मुखिया गरीबन बीबी, शहजाद अंसारी, इन्द्रलाल बास्की,जेनुल अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि आज़ाद अंसारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।













