सरकार द्वारा वादा खिलाफी के विरुद्ध में भाजपा द्वारा आहूत युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर टुंडी में बैठक का आयोजन
- टुंडी
झारखंड सरकार द्वारा युवाओं से आये दिन वादा खिलाफी किए जाने के विरोध में आगामी 23 अगस्त को मोराबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली आहूत किया गया है।
रैली में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी को लेकर आज टुंडी डाक बंगला में प्रखंड अध्यक्ष तिलक मंडल की अध्यक्षता एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए निर्णय लिया गया कि वर्तमान सरकार द्वारा झारखंड के युवा बेरोजगारों से नित्य प्रति दिन वादा खिलाफी किए जा रहे हैं चाहे वह नौकरी हो या फिर बेरोजगारी भत्ता से संबंधित हो एक भी वादा पर वर्तमान सरकार खरे उतरते नजर नहीं आ रही है सब्र का बांध टूट सा गया है।
इस लिए अब युवाओं द्वारा 23 अगस्त को मोराबादी मैदान में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर एकता का परिचय देते हुए राज्य की निकम्मी सरकार को पद मुक्त करने का काम किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनीष साव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्रा, दिनेश साव,खूबलाल मंडल,फैनीलाल यादव, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Howdy, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam comments? If so how do you stop it, any plugin or anything you can advise? I get so much lately it’s driving me insane so any help is very much appreciated.