News
सरदार नगर गणेशोत्सव में गरबे की धूम:गली मोहल्लों में गूंज रही डांडियों की खनक, भगवान गणेश की आरती के बाद होती है शुरूआत

- लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गली मोहल्लों में गूंज रही डांडियों की खनक।
भगवान गणेश की आराधना के साथ गली मोहल्लों के पंडालो में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाएं और युवा डांडिया के साथ गरबे का आनंद उठा रहे है।गांव के चारभुजा मंदिर प्रांगण , व तेजाजी चौक मे गरबा महोत्सव का आयोजन समितियों द्वारा किया जा रहा है। गणेश चतुर्थी को लेकर गरबा पंडालो में भीड़ जुटने के साथ ही रौनक भी जमने लगी है।

बता दें कि 27 अगस्त से शुरू हुआ गणेशोत्सव का पर्व आगामी 6 सितंबर अनंत चतुर्दशी तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग भाग ले रहे हैं।।महाकाल मित्र मंडली सरदार नगर के कालु जाट व सांवर जाट ने बताया की रोजाना शाम को भगवान गणेश जी की आरती के बाद, डीजे की धुन पर बच्चे व महिलाएं खुब गरबा में डांडिया खनकाते है ,ये गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा।











