सरदार नगर में अवंत फाउंडेशन के बैनरतले योजनांतर्गत स्कुल बैग व डेस्क वितरित किए गए
- बनेड़ा
ग्राम पंचायत सरदार नगर क्षेत्र में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को स्कूल बैग और एजुकेशनल डेस्क का वितरण किया गया।
अवंत फाउंडेशन के माध्यम से संचालितपरियोजना में लाभार्थी भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चिह्नित किए गए हैं। परियोजना का उद्देश्य बच्चों को अध्ययन और शिक्षण कार्य में सहूलियत प्रदान करना है।कार्यक्रम की शुरुआत राप्रावि कुमावतो का खेड़ा स्कूल से हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शिवचरण जोशी व SDMC सदस्य गोर्वधन कुमावत ने की ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि मोहन कुमावत , विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री शंकर कुमावत, भाजपा मिडिया सह-संयोजक विधानसभा क्षैत्र शाहपुरा -बनेडा परमेश्वर दमामी, कार्यक्रम प्रभारी सम्पत माली , समाज सेवी ब्रदी माली, युवा भाजपा नेता देवा लाल कुमावत, उपसरपंच प्रतिनिधि देबी लाल कुमावत, प्रभु कुमावत, महावीर कुमावत आदि उपस्थित थे । वहीं सरदार नगर ग्राम पंचायत क्षैत्र के पटेलाई में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेलाई में बैग वितरित किए गए प्रधानाध्यापक लादु लाल तेली ने बताया कि राजस्थान सरकार की योजना “सर्वोतम शिक्षा, उत्तम राजस्थान” के तहत बैग वितरित किए गए जिससे डेस्क बच्चों को पढ़ाई में रुचि को बढ़ावा देंगी। इस बैग वितरण कार्यक्रम में भाजपा मंडल महामंत्री शंकर कुमावत, C. R. प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली , सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट, समाजसेवी देबी सिंह राठौड़, वार्ड पंच भंवर गाडरी , रामलाल पुरी , प्रकाश पुरी एवं स्थानीय विद्यालय के बच्चे आदि मोजूद रहे ।
One Comment