सरदार नगर में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

- बनेड़ा
कहीं प्रसाद बंटा तो कहीं बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण – राधा बनकर दिखाई श्रद्धा
जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवान कृष्ण के प्रगटोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
सोमवार सुबह से ही चारभुजा मंदिर, शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर शितलाचौक, तेजाजी चौक , पथवारी चौक , खाखल देवनारायण मंदिर, सहित अनेक मंदिरों पर विशेष पूजा का आयोजन सुबह से ही प्रारंभ है। कई मंदिरों पर प्रसाद वितरण का कार्य भी भक्तों द्वारा किया गया। दादु द्वारा अखाड़ा सरदार नगर परिसर में एक साथ कई बच्चों ने भगवान कृष्ण का रुप रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाई बच्चे न केवल कृष्ण भजनों पर झूमें वरन फिसल पट्टी पर जमकर फिसले और कई कृष्ण की लीलाएं दिखाई। बच्चों की अच्छी प्रस्तुतियां पर दर्शनार्थीयो ने उनकी खुब प्रशंसा की।
मटकी फोड़ी और मावा-मिश्री बांटकर मनाई जन्माष्टमी सर्व धर्मप्रेमियों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।देर रात्रि तक भजन संध्या के साथ भगवान जन्मोत्सव आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व स्वागत की तैयारियों को लेकर मावा-मिश्री का प्रसाद जन-जन को वितरित किया गया। भगवान श्रीकृष्ण को पालने में रखकर उन्हें झुलाया गया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
कई स्कूलों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं के आयोजन भी किए गए जिनमें नन्हे मुन्हे बच्चे भगवान कृष्ण और राधा के रूप में स्कूलों में पहुंचे जहां उन्होंने अपने अभिनय से साक्षात भगवान कृष्ण राधा की लीलाओं से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
Hello there, You’ve done a fantastic job. I will certainly digg it and personally suggest to my friends. I’m confident they’ll be benefited from this web site.