सरदार नगर में हुई श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत

लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी
बनेडा उपखण्ड क्षैत्र के सरदार नगर गांव में सोमवार को श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत हुई।
सहायक सचिव दिनेश जीनगर ने बताया की राजस्थान सरकार गरीबों एवं जरूरतमंदों के कल्याण के लिए, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के माध्यम से 8 रुपये में सस्ता, शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन सम्मान के साथ बैठाकर खिला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
इसी के तहत सरदार नगर में भी सरस डेयरी के पास श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरुआत ब्लॉक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली, सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट राजीविका ब्लॉक परियोजना अधिकारी सोनी मेहरा, बनेड़ा क्लस्टर मैनेजर पूजा यदुवंशी, राजीविका ब्लॉक क्लस्टर अकाउंटेंट ज्ञानावती दमामी, कृषी सखी रीना शर्मा ने रिबन काटकर किया। अतिथियों का ग्राम पंचायत की ओर माल्यार्पण,तिलकवंदन,व साफा बंधन कर स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि इस योजना के योजना के अन्तर्गत श्रमिकों, रिक्शे वालों,ठेले वाले, कर्मचारियों, विधार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों असहाय एवं जरुरतमंद लोगों के लिए पांच रुपए में नास्ता व आठ रुपये में पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, राजीविका बीपीएम सोनी मेहरा सहित सभी अतिथियों ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में बना भोजन भी टोकन कटवाकर खाया।
इस अवसर पर युवा समाज सेवी शंकर माली, पत्रकार परमेश्वर दमामी, कन्हैयालाल माली, गोपाल गिरी, पप्पू जाट, शिवा माली, संचालक माया माली, कांता माली, सुमन माली, रेखा दमामी, अंजलि माली सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन मौजूद रहे।














