शाहपुरा न्यूजShort News
सरदार नगर स्थित देवधाम चौराया पर दशनाम गोस्वामी समाज पुष्कर नवनियुक्त अध्यक्ष का पटेवाई गोस्वामी समाज द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया

- बनेड़ा
दशनाम गोस्वामी समाज ग्रस्थआश्रम पुष्कर के अध्यक्ष जगदीश पुरी (सरसडी) को सरदार नगर पंचायत के पटेलाई गांव के गोस्वामी समाज द्वारा समाज अध्यक्ष का सम्मान समारोह देवधाम चोराया सरदार नगर पर किया गया ।
जहां डीजे से स्वागत किया गया सभी ने उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर कर स्वागत किया गया , अध्यक्ष जगदीश पुरी अपने उद्बोधन में बताया की समाज को सभी कुरितियो का त्याग करते हुए ,आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा का बढ़ावा देना जरूरी है शिक्षा से समाज को बहुत मजबूत बनाया जा सकता है ।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर नारायण पुरी ,रामलाल पुरी ,चेतन पूरी ,धनराजपुरी, तेजू पुरी,कैलाशपुरी,रतनपुरी ,संपतपुरी , प्यारपुरी,शंभूपुरी ,गोपालपुरी ,विकासपुरी ,छोटु पुरी ,रमेश पुरी,विनोद पुरी, पुजारी लक्ष्मणपुरी,पूर्व उपप्रधान गोपाल माली, युवा समाजसेवी गोपाल गाडरी, सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।