News

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 21 नवंबर को निकलेगी ‘सरदार @150’ पदयात्रा

  • भीलवाड़ा


भाजपा ने पदयात्रा को ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान, हजारों नागरिक होंगे शामिल


देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री, लौह पुरुष एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 21 नवंबर को भीलवाड़ा शहर में ‘सरदार @150’ पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता में आवश्यक तैयारी बैठक संपन्न हुई।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पदाधिकारियों को पदयात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाँ सौंपीं और इसे आमजन की ऐतिहासिक भागीदारी वाला कार्यक्रम बनाने का आह्वान किया।

यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम

पदयात्रा शुक्रवार 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे महेश शिक्षा सदन स्कूल से आरंभ होगी। नेहरू रोड, दुधाधारी मंदिर, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र और गोल प्याऊ होते हुए यात्रा अम्बेडकर सर्कल पहुंचेगी, जहां यह विशाल सभा में परिवर्तित होगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित जनसमूह को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई जाएगी। पदयात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी पुरुषों व महिलाओं की उपस्थिति और विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

IMG 20251119 WA0454

मेवाड़ा ने कहा कि शहर के प्रत्येक नागरिक को सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित इस पदयात्रा से जुड़ना चाहिए, ताकि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द के संदेश को सशक्त रूप से आगे बढ़ाया जा सके।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

तैयारी बैठक में जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, अविनाश जीनगर, रन फॉर यूनिटी जिला संयोजक गोपाल तेली, सह संयोजक दीपक पाराशर, यशोवर्धन सेन, जिला उपाध्यक्ष विशाल गुरुजी, मंजू चेचाणी, कुलदीप शर्मा, जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोटरास, आरती कोगटा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, भूपेंद्र सिंह, अभिश्रुता सोलंकी, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, मोर्चा जिलाध्यक्ष महेंद्र मीणा, इमरान कायमखानी, पूरण डीडवानिया, मंजू पालीवाल, मंडल अध्यक्ष ऋतुशेखर शर्मा, नागेंद्र सिंह राव, मुकेश सोनी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button