सरस्वती विद्या मंदिर, सादड़ी में हर्षोल्लास से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

सादड़ी, 15 अगस्त 2025। सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सादड़ी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे घोष दल के अभिवादन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि मदनलाल माली (हनुमान ट्रेडर्स), मुख्य वक्ता प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय राज मालवीय एवं व्यवस्थापक नारायण लाल लोहार, समिति सदस्य राजू भाई जैन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।
इसके पश्चात् अतिथियों एवं आज के भामाशाह मदन जी माली, विजय जी मालवीय, नारायण लाल लोहार,राजुभाई जैन व देवी बाई ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। सहायक प्रधानाचार्य भैराराम परिहार ने अतिथियों का परिचय और स्वागत किया, जबकि प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय राज मालवीय ने मुख्य अतिथि का साफा एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
आचार्य प्रवीण राठौड़ ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आचार्य मांगीलाल लूनिया ने योग के माध्यम से तिरंगा लहराने का प्रदर्शन कर स्वास्थ्य और निरोगी जीवन का संदेश दिया। बहन लारा उपाध्याय ने देशभक्ति कविता के जरिए जवानों की वीरता, भारत की शासन व्यवस्था और मानवाधिकार का वर्णन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की बड़ी बहनों ने “स्वागतम स्वागतम” और “सांसों की सरगम” नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि “धोला-धोला धोरिया” व “चांदी जेड़ी रेत” जैसे लोकनृत्यों ने राजस्थान की प्राकृतिक सुंदरता को जीवंत किया। “मरुधरा को मिलकर स्वर्ग बनाएंगे” तथा “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों में देशप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ किया।
भाषण प्रतियोगिता में बहन तमन्ना ने संस्कृत, प्रशांत भैया ने अंग्रेज़ी तथा हिंदी में प्रभावी संबोधन दिया। कवि सम्मेलन में बहन राजल आढा, दिव्या माली, विहान माली और धीरज देव ने विभिन्न रसों की कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य वक्तव्य में प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजय राज मालवीय ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “हजारों वीरों ने अपना लहू बहाकर और सीने पर गोलियां खाकर हमें यह आज़ादी दिलाई है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सदा देश की अखंडता और एकता की रक्षा करेंगे।”
विद्यालय की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर आचार्य भैराराम परिहार एवं गोविंदपुरी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रति निष्ठा और सेवा भावना बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम की सफलता में आचार्य देवाराम परमार, प्रकाश कुमार चौहान, भुवनेश कुमार, अरुणा पंवार, भरत हिंगड़, भुवनेश सिंह, सुरेश राठौड़, निशा सुथार, लक्षिता गोस्वामी, विद्या परिहार, उमराव राठौड़, भंवरलाल, करण गर्ग एवं प्रीति सेन का विशेष योगदान रहा।
समारोह का समापन “वंदे मातरम्” गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात श्रीमती देवी बाई, धर्मपत्नी श्री मदनलाल माली ने सभी भैया-बहनों एवं अभिभावकों को मिष्ठान वितरित किया। कार्यक्रम का संचालन इंदिरा प्रजापत ने किया। अंत में व्यवस्थापक नारायण लोहार ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।












