सरूपगंज कस्बे में निकली आक्रोश रैली दिया ज्ञापन
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर ज्ञापन दिया।

- सरूपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे में आक्रोश रैली निकाली।
रैली सरूपगंज के पुलिस चौकी मुनि महाराज मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई जो रैली गुर्जर मोहल्ला होते हुए मीणावास, मैन बाजार, गरबा चौक, सुभाष सर्किल होते हुए पटवार घर में उप तहसीलदार जब्बरसिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में सरकार की सत्ता पलट होने से वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ उत्पीड़न, अत्याचार, नरसंहार, हत्या और अनेक प्रकार की हिंदुओं के साथ यातनाएं दी जा रही है। इसी को लेकर सरूपगंज कस्बे समेत आस पास गांव के हिंदू भाइयों ने आक्रोश रैली निकाल कर देश के नाम एक ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर हिंदू भाई और मातृ शक्ति ने मिलकर आक्रोश रैली को सफल बनाया। इस मौके पर लक्ष्मण रावल, कैलाश सिंदल, दीपेश अग्रवाल, भरत प्रजापत, पवन जोशी, गजेंद्र अग्रवाल, मांगीलाल कलबी, भुवनेश पुरोहित, पवन अग्रवाल, लक्षण गुजराल, जवानाराम पुरोहित, रवि गुप्ता, जयकेश अग्रवाल, अशोक सुथार, जितेंद्रसिंह पंवार और पूनम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, संजय, नरेंद्र प्रजापत, नरेश प्रजापत, देवनामदेव समेत सरूपगंज थाना प्रभारी कमलसिंह समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।