Religiousसमाज

सरेरी में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित

  • गौतम कुमार सुराणा कंवलियास

कंवलियास श्री वर्धमान स्थानकवासी शीतल स्वाध्याय समिति एवं श्री शीतल यश जैन धार्मिक बोर्ड परीक्षा भीलवाड़ा का वार्षिक सम्मान समारोह राजस्थान प्रवर्तिनी यश कँवर जी मसा की सुशिष्या प्रवचन चंद्रिका मैना कँवर आदि ठाना के पावन सानिध्य व स्थानवासी जैन श्रावक संघ सरेरी बांध के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ समारोह में सुखराज सुधा धारीवाल जोधपुर की अध्यक्षता व बालचंद रूपकवर देसरला लालचंद खटोड के मुख्य आतिथ्य व मनोहर लाल नाबेडा बिजयनगर विमला बाई चौरडिया गुलाबपुरा भंवरलाल चोरडिया भीलवाड़ा के विशिष्ट आतिथ्य और संघ अध्यक्षा स्नेह लता धारीवाल कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी जिनेंद्र कुमार मेहता स्नेह लता चौधरी कैलाश चौधरी मूलचंद डांगी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

इस अवसर पर पूज्या श्री ने स्वाध्याय का महत्व बताते प्रतिदिन स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी साथ ही बताया कि स्वाध्याय के बल से अनेक महापुरुषों के जीवन बदल गए स्वाध्याय से आत्मा शरीर दोनों का शुद्धिकरण होता है कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा संघ सरेरी बांध के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया गया.

संघ के लालचंद खटोड़ और राजेंद्र खटोड़ ने अपने विचार व्यक्त किए समझ में काशीपुरी महिला मंडल द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई सेवा देने वाले स्वाध्यायियों और धार्मिक परीक्षा में मेरिट प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को पारितोषिक स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सरेरी और बालचंद देसरला परिवार द्वारा प्रदान किए गए.

कक्षा 16 में सफल होने वाली बहनों को विदुषी रत्ना की उपाधि से सम्मानित किया गया धार्मिक परीक्षा 2024 में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा केंद्र की शील्ड शीतल स्वाध्याय भवन काशीपुरी भीलवाड़ा केंद्र प्रभारी सुनीता बोरदिया व महिला मंडल केंद्र को दी गयी उपाध्यक्ष सुशील कुमार सुराणा ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया गौतम प्रसादी का लाभ नरेंद्र सुरेंद्र राजेंद्र महेंद्र कुमार पानगडिया परिवार द्वारा लिया गया समारोह का संचालन संघ मंत्री इंदिरा बाफना ने किया सभा में गुलाबपुरा विजयनगर भीलवाड़ा बीगोद मांडलगढ़ सुवाना भीम सवाई माधोपुर चित्तौड़गढ़ आदि विभिन्न क्षेत्रों से श्रावक मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button