News

सर्दी ने दी दस्तक : हरिशेवा उदासीन आश्रम की ओर से बँटे कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर

  • भीलवाड़ा 

हरिशेवा उदासीन आश्रम रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज दिनांक 21/11/2024 गुरुवार को सर्दी की शुरुआत होते ही भीलवाड़ा की कच्ची बस्तियों में गर्म स्वेटर बाँटे गए।


आश्रम के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने बताया कि पिछले 2-3 दिनों से भीलवाड़ा में सर्दी पड़ने लगी है , हर वर्ष की तरह आश्रम ट्रस्ट की ओर से ज़रूरतमंदों को गरम कपड़े , स्वेटर एवं कंबल बाँटे जाते रहे हैं। इसी के चलते आज पहली खेप में 1740 स्वेटर ज़रूरतमंदों भेजे जा रहे हैं।

इन्हें वितरित करने के लिए मुस्कान फाउंडेशन का भी सहयोग लिया गया है। फाउंडेशन से जय गुरनानी, गुरप्रीत सिंह, दीपक मेहता एवं विशाल इसरानी व उनके सहयोगी भीलवाड़ा की 12 से 15 बस्तियों में बड़े , बच्चे एवं बुजुर्गों को बाँटेंगे। साथ ही झूलेलाल मंदिर के हेमन उस्ताद को भी स्वेटर दिये गये। हेमन उस्ताद संपूर्ण वर्ष आश्रम की ओर से ज़रूरतमंदों को खाद्य सामग्री आदि पहुँचाने में सेवारत रहते हैं। वे भी कच्ची बस्तियों एवं पंचवटी में इन स्वेटरों को वितरित करेंगे। इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत मयाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी मिहिर, सचिव हेमंत वच्छानी एवं अनेक भक्त उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button