Short News
सर्व हिन्दु समाज द्वारा बुधवार को घरवाला जाव स्थित दशनाम गोस्वामी समाज परिसर में एक आमसभा अयोजित की गई
- पाली
सर्व हिन्दु समाज द्वारा बुधवार को घरवाला जाव स्थित दशनाम गोस्वामी समाज परिसर में एक आमसभा अयोजित की गई जिसमें सर्व समाज के प्रमुखों ने बंगला देश में सत्ता परिवर्तन के पश्चात हुई हिंसा में हिन्दुओं के मन्दिर तोडने ,लूटपाट, हत्या,आगजनी, महिलाओं और बच्चियों के साथ जघन्य अपराध की घटनाओं को लेकर कठोर शब्दों में विरोध प्रकट किया है।
असहनीय घटना की निंदा करते हुए सर्व समाज ने शुक्रवार 16अगस्त को संपूर्ण पाली बंद का आव्हान किया है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे सर्व समाज सूरजपोल पर एकत्रित होकर आक्रोश मार्च के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति और मानवाधिकार आयोग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।