सांसद दामोदर अग्रवाल की दूरगामी सोच केंद्रीय रेल्वे कमेटी की बैठक में भीलवाड़ा के लिए नए रेल्वे स्टेशन की मांग

भीलवाड़ा साँसद दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा जिले के लिए नित नए आयाम स्थापित कर रहे है।
साँसद अग्रवाल की दूरगामी सोच से आज नई दिल्ली में संसद की रेल सम्बन्धी स्थायी समिति की बैठक के दौरान भीलवाड़ा में एक नए विस्तारित रेलवे स्टेशन की स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग की।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया की सांसद अग्रवाल ने भीलवाड़ा में बढ़ती हुई जनसँख्या एवं शहर के विस्तार के कारण वर्तमान भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन में स्थान की भारी कमी है व भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन को जंक्शन के रूप में विकसित करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है जिसके कारण एक नए रेलवे स्टेशन की महती आवश्यकता है।
भीलवाड़ा एक टेक्सटाइल सिटी भी है यहां छोटी व बड़ी इंडस्ट्रीज की संख्या काफी मात्रा में है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग रेलवे से यात्रा करते है। स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया एवं सर्कुलेशन एरिया बहुत कम होने के कारण यात्रियों को आवागमन के दौरान भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, भविष्य की बढ़ती आवश्यकताओं के कारण वर्तमान रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त एक और नए विस्तारित रेलवे स्टेशन की सख्त आवश्यकता है ।

साँसद अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती हुई आबादी व भविष्य की सम्भवनाओ की देखते हुए इस कार्य हेतु अभी से जमीन आरक्षित करने की आवश्यकता है, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा रेलवे विभाग की मांग की आवश्यकतानुसार वांछित भूमि उपलब्ध करवाई जा सकती है, रेलवे द्वारा जमीन आरक्षण की मांग पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा भू आरक्षित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकती है ।
अतः भीलवाड़ा में एक नए विस्तारित रेलवे स्टेशन की स्थापना के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारम्भ करने की महत्ती आवश्यकता है।














