सादड़ी: आजाद मैदान सौन्दर्यकरण कार्य से अस्पताल व बगीचे की आवाजाही बाधित, विरोध की चेतावनी

- सादड़ी
नगरपालिका सादड़ी द्वारा आजाद मैदान का सौन्दर्यकरण कार्य प्रारंभ किया गया है।
जो अब स्थानीय नागरिकों के विरोध का कारण बनता जा रहा है। सौन्दर्यकरण कार्य के तहत मैदान के चारों ओर दीवारें बनाई जा रही हैं, जिससे क्षेत्रीय सरकारी अस्पताल, सार्वजनिक बगीचा तथा राधा बाई धर्मशाला की आवाजाही बाधित हो रही है।
गौरतलब है कि यह कार्य नगरपालिका सामान्य निधि से ई-निविदा सूचना 2024-25 के अंतर्गत 20 दिसंबर 2024 को जारी टेंडर के आधार पर शुरू किया गया था। आजाद मैदान से होकर ही अस्पताल जाने का मुख्य मार्ग गुजरता है, ऐसे में दीवारों के निर्माण से सरकारी एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।
स्थानीय नागरिकों ने आपत्ति जताते हुए व नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने उपखंड अधिकारी को झापन में बताया है कि सौन्दर्यकरण के नाम पर बन रही दीवारें न केवल मार्ग को संकुचित कर रही हैं, बल्कि आसपास के बच्चों के खेलने के मैदान और राधा बाई धर्मशाला में रुकने वाले पर्यटकों की सुविधा में भी बाधा उत्पन्न कर रही हैं। साथ ही, इससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की आशंका भी जताई गई है।
नागरिकों व नेता प्रतिपक्ष ने मांग की है कि दीवार की बजाय ब्लॉक व RCC से निर्माण कर लोहे के पोल मय लाईट के माध्यम से खुला व पारदर्शी ढांचा तैयार किया जाए जिससे क्षेत्र का सौन्दर्य भी बना रहे और आवागमन भी सुरक्षित व सुचारु रूप से जारी रहे। यदि प्रशासन द्वारा सात दिनों के भीतर इस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो नागरिकों व नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों दारा गांधीवादी तरीके से आमरण अनशन की चेतावनी दी है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन की होगी साथ ही नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाडा ने कंहा है कि सात दिन के अन्दर वर्क आर्डर को नहीं सुधारा गया तो नगर पालिका के बाहर गांधी वादी तरीक़े से आमरण अनशन किया जायेगा जिसकी तमाम ज़िम्मेदारी नगर पालिका पशासन की रहेगी