सादड़ी कांग्रेस के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष पद से स्वयं हटे राकेश मेवाड़ा, संगठन ने की सराहना

सादड़ी। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा ने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए स्वेच्छा से अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब वे इस पद पर बने नहीं रहना चाहते और चाहते हैं कि संगठन में नए और युवा चेहरों को नेतृत्व का अवसर मिले।
राकेश मेवाड़ा की इस पहल की नगर कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खुले दिल से सराहना की। सभी ने कांग्रेस प्रभारी देवीसिंह सिसोदिया से आग्रह किया कि राकेश मेवाड़ा जैसे समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता को जिला या प्रदेश स्तर पर संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाए।
इस पर प्रभारी देवीसिंह सिसोदिया ने भी राकेश मेवाड़ा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “राकेश मेवाड़ा स्वयं में एक संगठन हैं। इन्होंने तन, मन और धन से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। पाली जिले में संगठन के लिए जितना कार्य इन्होंने किया है, वैसा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है। वे पार्टी में जो भी पद चाहें, उसे सुशोभित करने की पूरी क्षमता रखते हैं।”
इस अवसर पर राकेश मेवाड़ा ने अत्यंत विनम्रता और सेवाभाव से कहा, “कर्तव्य पथ पर चलना ही मेरा संकल्प है। मेरी निष्ठा है कि मुझसे छोटे और नए साथियों को आगे लाया जाए, ताकि कांग्रेस पार्टी का हाथ और अधिक मजबूत हो सके। सच्ची सेवा वही है जो समाज और संगठन दोनों को एकजुट करे।”
इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि पार्टी आगामी चुनाव एकजुटता के साथ लड़ेगी और जीत सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती डिंपल राठौड़, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला गौड़, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शंकरलाल भाटी, पूर्व नगर अध्यक्ष गोविंद व्यास, पार्षद रमेश प्रजापत, दिनेश मीणा सहित नगर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व पार्षदगण एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राकेश मेवाड़ा का यह निर्णय न केवल संगठनात्मक परिपक्वता का उदाहरण है, बल्कि इससे यह भी सिद्ध होता है कि जब नेतृत्व सेवा की भावना से प्रेरित होता है, तो संगठन नई ऊंचाइयों को छूता है। सादड़ी कांग्रेस के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है, जिसने कार्यकर्ताओं को और अधिक प्रेरित किया है।










