सादड़ी: नगर स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी। स्थानीय देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली के सानिध्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नगर के सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक हुई जिसमें देशभक्ति व लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने, भव्य पीटी परेड करने व प्रतिभाओं का सम्मान करने का निर्णय लिया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि बैठक में प्रत्येक सरकारी व निजी उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने,पीटी परेड में न्यूनतम एक एक ट्रूप भाग लेने, बोर्ड परीक्षा में विद्यालय वार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा इस वर्ष 31दिसंबर तक सेवा निवृत्त होने वाले कार्मिको को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगरस्तरीय समारोह को भव्य दिव्य बनाने के लिए संस्था प्रधान कसना राम माली, मानाराम चौधरी ने रचनात्मक सुझाव दिए।मंच व्यवस्था,बैठक व्यवस्था, अनुशासन को लेकर भी विचार विमर्श हुआ तथा समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों व विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।14अगस्त को पूर्वाभ्यास करने का निर्णय लिया गया।बैठक में कृष्ण कुमार संवंशा, राजकुमार, महिपाल ,सोमप्रधान शर्मासमेत नगर के समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सादड़ी नगर में स्वतंत्रता दिवस का नगरस्तरीय समारोह देवी चंद मया चंद बोरलाई वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में व गणतंत्र दिवस समारोह नगरपालिका के तत्वावधान में आज़ाद मैदान में होता है।