News

सादड़ी में गणपति बप्पा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ सम्पन्न

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

सादड़ी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित श्री श्रीयादे मंदिर प्रांगण में विराजमान गणपति बप्पा का विसर्जन आज भव्य शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ।

श्री राधे-राधे युवा मित्र मंडल द्वारा आयोजित इस गणपति महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः एवं सायं आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही। रात्रिकाल में मातृशक्ति द्वारा गरबा रास और नन्हे-मुन्ने बच्चों के विभिन्न स्वांग व नृत्य ने दर्शकों का मनोरंजन कर सबको मंत्रमुग्ध किया।

IMG 20250904 WA0027

आज सुबह गणपति बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली गई। डीजे पर भक्ति गीतों और गणपति भजनों की गूंज, ढोल-ताशों की थाप और गुलाल की बौछारों के बीच युवक-युवतियां, मातृशक्ति एवं बच्चे नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा श्री श्रीयादे मंदिर से गाँछवाडा, आखरिया चौक, रणकपुर रोड होते हुए रणकपुर मंदिर के पास मगाई नदी तक पहुंची, जहां “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।

साथ ही नगर के विभिन्न मोहल्लों से भी गणपति बप्पा की मूर्तियां विसर्जन हेतु निकाली गईं।

IMG 20250904 WA0026

इस अवसर पर पार्षद रमेश प्रजापत, नारायण कपूकरा, फुलचंद, दिपाराम, गणपतदास वैष्णव, भरत जोशी, गणपत प्रजापत, लक्ष्मण, हिमांशु, मदन, किशन, दुर्गेश, कालु, प्रवेश, राकेश, चेतन, मनीष, भावेश, निलेश, संजय, नरेश, दिनेश, गिरधारी, रमेश कपुकरा, कैलाश, ओगडराम, राजु, सुरेश, गौरव, जीतु, चेनाराम, मुकेश, प्रमोद, प्रवीण, मयुर, मनीष आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button