News
सादड़ी में डाक्टरों ने किया प्रदर्शन:मेडिकल स्टूडेंट्स का रेप और हत्या को लेकर जताया विरोध कड़ी कार्रवाई की मांग।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के सेवारत चिकित्सकों ने काली पटी बाधकर विरोध प्रदर्शन किया 9अगस्त को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में 31 साल की टे्नी डाक्टर और स्टूडेंट का बलात्कार और क्रुरता पूण हत्या के विरोध और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करने की मांग को लेकर सादड़ी में सेवारत चिकित्सकों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही काली पटटी बांधकर विरोध दर्ज किया। इस दौरान डाक्टर अविनाश चारण अघ्यक्ष अहिस्ता पाली डाक्टर राजेन्द्र पुनमिया अध्यक्ष आईएम ए पाली, डाक्टर रमेशचन्द्र सचिव अहिस्ता पाली डाक्टर विरेंद्र चौधरी , डाक्टर मीता बाबेल पुनमिया डाक्टर विकास शर्मा, डाक्टर अजयपाल जानू डाक्टर राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।