सादड़ी में नौ दिवसीय रामधुन परिक्रमा महोत्सव
सादड़ी
सादड़ी में नौ दिवसीय रामधुन परिक्रमा महोत्सव में श्रद्धालु बाबा रामदेव की रजत प्रतिमा की नगाड़े की गूंज पर लगातार परिक्रमा कर रहे हैं। यह परिक्रमा नवरात्रि घट स्थापना के साथ शुरू हुई थी। रामधुन परिक्रमा नौ दिन तक रात-दिन जारी रहेगी। 17 अप्रैल को रामनवमी को इसके समापन पर बाबा रामदेव की शोभायात्रा निकलेगी। जो 9 घंटे में 5 किमी रास्ता तय करेगी।
परिक्रमा के शुभारंभ के अवसर पर करीब पांच दशको से हर वर्ष आयोजित किए जा रहे इस रामधुन परिक्रमा मेले मे सभी जातियों एंव धर्मों के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। मेले में श्रद्धालु भक्त नौ दिन तक बाबा रामदेव की प्रतिमा के चारो और रामधुन लागे… गोपाल धुन लागे… आदि की स्वर लहरियों के साथ अनवरत परिक्रमा लगाते है। परिक्रमा मे श्रद्धालु स्वांग एंव विभिन्न देवी-देवताओं की वेशभूषा धारण करते है।
रामनवमी को रामधुन शोभायात्रा
वहीं, नौ दिन रामनवमी को रामधुन शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी। यह आधा किमी लम्बी शोभायात्रा कल 9 घण्टे में 5 किमी रास्ता तय करेगी। नौ दिन तक बाबा रामदेव की प्रतिमा की 24 घंटे यानी कुल 108 घंटे परिक्रमा लगाई जाएगी। रामनवमी को परिक्रमा का समापन शोभायात्रा के साथ होता हैं। शोभायात्रा में हजारों लोग शरीक होंगे।
शोभायात्रा बाहरी सादड़ी के बाबा रामदेव मंदिर से शुरू
होकर नाईवाडा, ईलाजी चौक, मुख्य बाजार, झुंझार चौक, नई आबादी, बस स्टेण्ड, आकरीया चौक गांछवाडा व बारली सादडी होते हुए बाबा रामदेवजी के मंदिर पहुच कर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर श्रद्धालु व दानदाताओं की और से शोभायात्रा के मार्ग पर जगह – जगह पर प्रसाद, ठंडे पानी व शरबत की भी व्यवस्था की जाती हैं।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Hello, Neat post. There is an issue together with your website in web explorer, may check this?K IE still is the marketplace chief and a good element of folks will omit your fantastic writing because of this problem.