Short NewsReligious
शंखेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ मे गुरू भंगवतो का मिलन
गुजरात शंखेश्वर जैन तीर्थ मे गच्छाधिपति,गच्छनायक एवं आचार्य भगवंत आदि गुरु भगवंतो का शंखेश्वर तीर्थ में हुआ आत्मीय मिलन
श्री शंखेश्वर तीर्थ में 21 मई को गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर महाराज ( वल्लभसूरी समुदाय), गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वर महाराज ( त्रिस्तुतिक समुदाय) गच्छनायक श्री हेमचंद्र सूरीश्वर जी महाराज ( भक्तिसूरी समुदाय) एवं आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जिनोत्तमसूरीश्वर महाराज ( नेमीसूरी समुदाय) आदि गुरु भगवंतो का आत्मीय मिलन हुआ सभी गुरू भंगवत विहार करते हुऐ शंखेश्वर तीर्थ पहुचे जहा पर जैन समाज के महान गुरूभंगवतो का चार समुदाय के गुरूभंगवतो का संगम हुआ ऐक दुसरे गुरू भगवतो ने कुशलमंगल पुछा।
यह भी पढ़े फलासिया के कोचिंग ने आर्टस ओर सांइज मे मारी बाजी