
बाली विधानसभा क्षेत्र के सादड़ी में आज एक अनूठा और प्रेरणादायी कार्यक्रम देखने को मिला।
पूर्व NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में “दारू छोड़ो – नशा छोड़ो – दूध पियो” अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवंशा की पहल पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सैकड़ों युवा शामिल हुए और सभी ने दूध पीकर अभिषेक चौधरी का जन्मदिन मनाया। युवाओं ने नशामुक्त समाज की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। मौके पर उपस्थित युवा नेताओं ने कहा कि भविष्य का भारत स्वस्थ और सशक्त तभी बनेगा जब युवा नशे से दूर रहकर सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस बाली विधानसभा अध्यक्ष राकेश सवनसा के साथ नवीन, राजेश, विकास, अर्पित, मनीष, अमित, दीपक, आसवन, खलील, नरेन्द्र, विजय, श्रवण, गोविंद, सोहन, प्रवीण सहित कई युवा साथी मौजूद रहे। सभी ने नशामुक्ति के इस सराहनीय अभियान को समाज में व्यापक स्तर पर फैलाने का संकल्प लिया।
युवा शक्ति के इस जागरूकता अभियान ने सादड़ी क्षेत्र में एक मजबूत सामाजिक संदेश दिया कि नशा छोड़कर स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रगति की राह ही युवाओं का वास्तविक भविष्य है।












