politics

सादड़ी में सचिन पायलट का भव्य स्वागत, स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा

सादड़ी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सादड़ी में आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में सादड़ी में ब्लड बैंक की स्थापना, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क पुस्तकालय और खेलकूद मैदान के निर्माण जैसी अहम मांगों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा और कांग्रेस पार्षद रमेश प्रजापत ने भी सचिन पायलट का सम्मान किया।

सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सादड़ी में कुछ समय व्यतीत करने के बाद सचिन पायलट सिरोही के लिए रवाना हुए।

पाली को पुनः संभाग बनाने का आग्रह

कार्यक्रम के दौरान पाली को पुनः संभाग बनाए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा के नेत्तृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पाली जिला का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण सरकार और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने में कठिनाई होती है। पाली को संभाग बनाए जाने से जनता की शिकायतों का समय पर समाधान हो सकेगा।

ज्ञापन में सचिन पायलट से आग्रह किया गया कि विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाकर पाली संभाग को पुनः यथावत बहाल करने की मांग की जाए। इस ज्ञापन में नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा, सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्थन शामिल रहा।

इस दोरान युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष राकेश सवनसा, पार्षद प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश मीना, पूर्व अध्यक्ष शंकर मेघवाल, पार्षद ओमप्रकाश बोहरा, पार्षद रमेश प्रजापत, गजाराम जाट, धन्नाराम सवनसा, मंगल बोहरा, नारायण जाखड़, किशन राईका, हितेश लोहार, मधु सुथार, मोहनलाल जाट, धन्नाराम बावरी, शंकर देवड़ा, ललित कन्ड़ारा, राजाराम मेघवाल, अमृत परमार, नेमाराम चौधरी, रवि भाई, जावंतराम खटीक, कन्हैयालाल मीना, हरीश भाटी, महेंद्र मीना, दिलीप मेवाड़ा, नवीन मीना, राहुल मेघवाल,  रतन भाटी, अशोक बावरी, किशन कुमार आदि साथी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button